सीतामढ़ी में जंगल से मिला बच्चे का शव:अपहरण करने के आरोप में पुलिस को आवेदन मिला था, गांव के ही दो लोगों पर परिजनों का आरोप

सीतामढ़ी4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

सीतामढ़ी में एक 11 वर्षीय बच्चे की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया गया है। घटना जिले के सहियारा थाना क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत अंतर्गत हरकेश भीखा गांव की है। जहां एक 11 वर्षीय छात्र सनी कुमार का हत्या कर अपहरणकर्ताओं ने साक्ष्य को छुपाने के लिए शव को जंगल में फेंक दिया गया है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं परिजनों में बच्चे का लाश देखने के बाद कोहरा मची हुई है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

खेलने के दौरान गायब हुआ बच्चा

मिली जानकारी के अनुसार हरकेश भीखा गांव निवासी विपिन कुमार सिंह के द्वारा अपने बच्चे के लापता होने की जानकारी पुलिस को दी गई थी। बताया गया कि सनी कुमार शनिवार को गांव के इसी दौरान वह अचानक गायब हो गया। लापता बच्चे की परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन की गई। लेकिन बच्चा नहीं मिला। जिसके बाद स्थानीय सहियारा थाना पुलिस को परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया। वही बच्चे के बरामदगी को लेकर न्याय की गुहार लगाई गई।

गांव के दो लोगों पर लगाया था अपहरण का आरोप

परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन में गांव के ही निखिल कुमार और राजा कुमार पर अपहरण का आरोप लगाया गया था। परिजनों के द्वारा दोनों पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि इन दोनों के द्वारा बराबर किसी न किसी को अपहरण करके लाया जाता है, और अभी भी एक लड़की को रखे हुआ है। कई गलत कामों में संलिप्तता भी बताई है। इसी दौरान आज रविवार की देर शाम बच्चे का लाश जंगल से बरामद किया गया है।

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है। वही सहियारा थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। इस संबंध में सहियार थानाध्यक्ष अवध किशोर राम ने बताया की बच्चे लाश मिला है। परिजनों के द्वारा आज ही लापता होने और अपहरण के आरोप में आवेदन दिया गया था।