सीतामढ़ी के पुपरी में बिजली चोरी करने वाले दस लोगों से 3.56 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। पुपरी अनुमंडलीय विधुत आपूर्ति प्रशाखा पुपरी के द्वारा गठित विशेष छापेमारी दल द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है।
उक्त टीम में शामिल सहायक अभियंता विवेक कुमार व राजकिशोर यादव व जेई प्रमोद सिंह ने गंगटी गांव में दस लोगों को ऊर्जा चोरी करते रंगेहाथों पकड़ लिया। जिससे 3.56लाख की जुर्माना लगाया गया है। वही इस सम्बंध में जेई प्रमोद सिंह ने पुपरी थाने में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज भी कराया है। जिसमें ऊर्जा चोरी करने पर आर्थिक जुर्माना लगाया गया है।
इन लोगो पर एफआईआर के साथ लगा जुर्माना
छापेमारी दल ने गंगटी गांव के वार्ड 02 निबासी जैनुल आब्दीन खान के पुत्र सिराजुल खान पर 38010 रुपए, नसीर खान के पुत्र नजमुदिन खान पर 27692 रुपए, अब्दुल शकूर के पुत्र सदरुल बदर खान पर 28312 रुपए, अब्दुल गफ्फार खान के पुत्र अहमद खान पर 27692 रुपए, शमत खान के पुत्र तबरेज खान पर 27692, सुल्तान खान के पुत्र रेहान खान पर 28392, शमीम खान के पुत्र जाने आलम खान पर 25825 रुपए, नईम खान के पुत्र रहमत खान पर 62775 रुपए, खालिक खान के पुत्र अब्दुल कादिर खान पर 27692 रुपए व अजहर खान के पुत्र मुजफ्फर अली खान पर 62275 रुपए का आर्थिक जुर्माना लगाया गया है। वही बताया कि इसके अतिरिक्त कम्पाउंडिंग चार्य देय होगा। उक्त लोगों पर ऊर्जा चोरी कर नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी को आर्थिक क्षति पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.