जिला जनता दल यू के कार्यालय कर्पूरी सभागार में विभिन्न प्रकोष्ठ के नेताओं के उपस्थित में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा के अध्यक्ष बनने के दूसरी वर्षगांठ पर केक काटकर समारोह संपन्न किया गया। वहीं नेताओं ने फूलों का गुलदस्ता, अंग वस्त्र एवं मिठाइयां बांटकर एक-दूसरे के साथ खुशियां मनाया। जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि संगठन की मजबूती उनकी पहली प्राथमिकता है। वो पहले भी कार्यकर्ता थे और आज भी कार्यकर्ता हैं। वो संपूर्ण जीवन एक सच्चे कार्यकर्ता बनकर संगठन की सेवा करना चाहते हैं। जदयू के निष्ठावान एवं समर्पित साथियों के बहुमूल्य सहयोग, सुझाव एवं समर्थन से संगठन चलाया जा रहा है। समारोह में युवा जदयू नेता राजवीर राघव, महिला जदयू नेत्री कामिनी पटेल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मो. शकील रहमान अंसारी, विजय कुमार पटेल, सुजीत कुमार सिंह, आदित्य मिश्रा, धीरेंद्र कुंवर, अरुण कुमार यादव, मो. अखलाक खान, मो. संजिर आलम मंसूरी, राणा विश्वजीत कुंवर, मो. अबू अकल अंसारी आदि थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.