सीतामढ़ी जिले में स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर करने के लिए लगातार सदर अस्पताल में नई एवम आधुनिक सुविधाओं से लैस कर दिया गया है। वही शनिवार को सदर अस्पताल में लाखों रुपए की लागत से सिटी स्केन की सुविधा उपलब्ध करा दिया गया। जिसका उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय डॉ जितेंद्र सिंह ने फीता काटकर किया।
सदर अस्पताल में उपलब्ध कराई गयी और सिटी स्कैन सरकार के देखरेख में संचालित किया जाएगा। बताया गया कि सिटी स्केन मशीन से बाजार से काफी कम दर पर यह सुविधा सदर अस्पताल में आए मरीजों को उपलब्ध होगी। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री ने सदर अस्पताल में बने नये एमसीएच अस्पताल व एनएम प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण कर स्वास्थ्य क्षेत्र से सम्बन्धित अधिकारियो को कई आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान डीएम सुनील कुमार यादव, विधायक गायत्री देवी, पूर्व विधायक रामनरेश यादव, सिविल सर्जन डॉ सुरेश चंद्र लाल और डीएमओ डॉ रविंद्र कुमार यादव समेत अन्य अधिकारी शामिल थे।
इस दौरान केन्द्रीय मंत्री माननीय श्री जितेंद्र कुमार सिंह जी को एक माँग पत्र सौप संजय कुमार पप्पू जिला संयोजक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सह प्रभारी डुमरा ग्रामीण मण्डल पूर्बी भाजपा ने ये मांग किया है कि सीतामढ़ी के प्रवेश द्वार पुनौरा के निकट राजा जनक द्वार ,2 राष्ट्रीय राजमार्ग 77के पास कृष्णा पेट्रोलियम के पास राजा दशरथ द्वार,3पुपरी मार्ग में कांटा चौक के पास लक्ष्मण द्वार 4 सुरसंड मार्ग के पास बरियारपुर के निकट भरत द्वार, 5 रिगा मार्ग में खरका में शत्रुघन द्वार 6 सीतामढ़ी जंक्शन मार्ग में इंदिरा टॉवर के पास रेलवे स्टेशन मार्ग तथा पुपरी मार्ग को जोड़ते हुए श्री राम जानकी द्वार का निर्माण करवाने की मांग की। वही माता सीता की प्रमुख सहेली लक्ष्मणा को उतर बिहार का गंगा की उपाधि प्राप्त मृत प्रायः लखनदेई नदी का उड़ाही कर पुनर्जीवित जनहित में करवाने की मांग किया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.