सीतामढ़ी में चौकीदार का शराब की बोतल के साथ वीडियो:वीडियो में चौकीदार शराब की बोतल खोल रहा है, एसपी के आदेश पर चौकीदार गिरफ्तार

सीतामढ़ी3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

सीतामढ़ी में शराब बंदी की पोल खोलने वाली एक वीडियो सामने आया है। जिसमें कोई आम लोग नही, बल्कि जिन्हें गांव में शराब बेचने और पीने वाले की जानकारी देनी है और उन्हें पकड़ना है वहीं शराब बंदी कानून की धज्जियां उड़ा रहे है। मामला जिले के रीगा थाना क्षेत्र का है। जहां चौकीदार के द्वारा शराब की बोतल खोलने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एसपी के निर्देश पर चौकीदार को किया गया गिरफ्तार

वायरल वीडियो की जानकारी मिलते ही सीतामढ़ी एसपी हर किशोर राय के निर्देश पर चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं इसको लेकर रीगा थाने की पुलिस चौकीदार से पूछताछ करने में जुटी हुई है। पुलिस जांच कर रही है कि चौकीदार के पास शराब कहां से आया, क्या चौकीदार शराब की तस्करी करता है या चौकीदार ने शराब पीने के लिए कहीं से शराब मंगाया था। इसकी जांच हेड क्वार्टर डीएसपी रामकृष्ण के नेतृत्व में किया जा रहा हैं। गिरफ्तार चौकीदार की पहचान नंदन कुमार के रूप में की गई है। जो रीगा थाना में चौकीदार है।

डीएसपी ने कहा जांच के बाद होगी कार्रवाई

मामले की पुष्टि मुख्यालय डीएसपी रामकृष्ण की है। इस संबंध में डीएसपी ने कहा है कि चौकीदार से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया की चौकीदार वर्दी का रौब दिखाकर शराब कारोबारियों से सांठ-गांठ कर शराब की तस्करी करवाता है। फिलहाल शराब की बोतल खोलते वायरल वीडियो के मामले में चौकीदार नंदन कुमार से रीगा थाने में हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।