सीतामढ़ी जिले चोरौत में युवक की ससुराल में संदिध स्थिति में मौत को लेकर अब परिजन हत्या का आशंका जता रहे है। हालांकि इस संबंध में अभी कोई प्राथमिकी नही हुई है। पुपरी के भीमा मकलेश्वर गांव निवासी दरेश मुखिया के पुत्र अजय मुखिया की ससुराल चोरौत परिगमा में हत्या से परिजन सदमें में है। पुत्र का अंतिम संस्कार कर लौटे पिता की आंखे नम हैं। वही उसके भाई- भाभी भी अजय के खोने की पीड़ा से व्यथित हैं।
मृतक के पिता ने बताया कि बेटे के अग्नि संस्कार से उसकी पत्नी मंजू देवी दूर रही है। इतना ही नहीं ससुराल के लोग भी अजय के अंतिमक्रिया में शामिल होना मुनासिब नही समझा है। बहरहाल मृतक अजय मुखिया की पत्नी ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।
इधर, इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह ने पूछने पर बताया कि मृतक की पत्नी ने कहा कि वह नशापान कर घर लौटे थे। घर मे आकर सोए तो फिर उठे नही है। लेकिन परिजनों को हत्या का आशंका जताने के बाद पुलिस दोनो बिंदुओं पर जांच कर रही है। बताया गया की अनुसंधान व पोष्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा कि अजय की हत्या हुई या नशापान के कारण मृत्यु हुई है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.