हादसा:बोलेरो और बाइक की टक्कर में शिक्षक की हालत गंभीर

बड़हरिया14 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

बड़हरिया के जामो थाना क्षेत्र के पलटू हाता बाजार में मंगलवार की शाम मोटरसाइकिल-बोलेरो की टक्कर में एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार शिक्षक जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के रामनरेश मांझी का पुत्र ललन माझी 53 वर्ष बताए जाते हैं। वह अलीनगर डुमरा कला का निवासी हैं। बताया जा रहा है कि वह बरौली थाना क्षेत्र के करकच माधोपुर डूमर साह के टोला में पढ़ाते हैं। विद्यालय की छुट्टी के बाद अपने घर मोटरसाइकिल से लौटते समय पलटू हाता के समीप बड़हरिया की तरफ से आ रही बोलेरो से टक्कर हो गयी। अत्यधिक चोट लगने के कारण शिक्षक मौके पर बेहोश हो गए। जामो थाना क्षेत्र के एसआई गोपाल जी पांडेय ने अपनी गाड़ी पर शिक्षक को लेकर बड़हरिया स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे और इलाज करा कर एंबुलेंस से बेहतर इलाज के लिए सीवान भेजवाया।

खबरें और भी हैं...