परेशानी:पीपापुल में लगी लोहे की प्लेट खिसकी, लकड़ी भी इधर-उधर

दरौली6 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

लोक निर्माण विभाग उतर प्रदेश की ओर से सरयू नदी पर दरौली में बनाए गए पीपा पुल में लगे लोहे की प्लेट बिखर गई है। इसके अलावा पुल पर लगाई गईं लकड़ियों के स्लीपर के बीच जगह-जगह होल दिख रहा है जो आवागमन में खतरनाक साबित हो सकता है। पुल पर आवागमन करना जोखिम से कम नहीं नजर आ रहा है। बहुत दिक्कत से वाहन सवार पीपापुल पर आवागमन कर रहे हैं। इससे हादसे की आशंका बनी रहती है। उतर प्रदेश सरकार के द्वारा पीपा पुल का निर्माण कराकर लोगों के लिए आवागमन को आसान तो बनाया गया है, लेकिन अनदेखी के चलते तरह तरह के सवाल भी उठ रहे हैं। हालत यह है कि पुल के दोनों तरफ लगे बैरिकेडिंग के तार भी ढीले हो चुके हैं तो कहीं टूट चुके हैं। कहीं लोहे की प्लेट बिखरी हुई है। लोहे के प्लेट पर बालू चढ़ गया है । जिसके कारण लोहा का प्लेट नही दिखता है । जिससे वाहन सवार लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ।जिसे ठीक कराने की कोई कोशिश नहीं की जा रही है।अधिकारि पुल का निरीक्षण कराकर लोहा का प्लेटें व बैरिकेडिंग ठीक करा देते तो आवागमन सुरक्षित हो जाता।

खबरें और भी हैं...