कार्रवाई:गुठनी में 40 बकायेदारों की काटी गई बिजली

गुठनी9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

गुठनी प्रखंड में मंगलवार को बिजली कंपनी द्वारा अभियान चलाकर बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसमें बिजली कंपनी द्वारा 40 बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया तथा ढाई लाख की वसूली की गयी। इस संबंध में जेई योगेश कुमार ने बताया कि इस अभियान में गुठनी चौराहा, सेलौर तथा सोनहुला गांव के कई घरों तथा दुकानों का कनेक्शन काटा गया है। जेई योगेश कुमार का कहना है कि अगर इनके द्वारा समय से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया गया तो इनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इस कार्रवाई में उन लोगों को शामिल किया गया है जिनका भुगतना दो माह से अधिक या पांच हजार से अधिक का बकाया हो। जेई ने बताया कि इसके लिए एक टीम गठित कर दी गई है जो चिन्हित घरों में जाकर बिजली कनेक्शन को काटते है। इस अभियान में जोनल मैनेजर राजीव कुमार, सुपरवाइजर सुजीत कुमार, विपिन पांडे, पंकज कुमार, अरुण कुमार, रबिन्द्र यादव, मनीष तिवारी, विनीत यादव आदि शामिल है। एसडीओ निहाल श्रीवास्तव का कहना है कि यह अभियान मार्च तक चलाया जाएगा लोगों को बकाया भुगतान के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...