निर्विरोध निर्वाचित:व्यापार मंडल अध्यक्ष पद पर नवेंद्र झा पुनः निर्वाचित

मधवापुर13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

मधवापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष पद पर एक बार पुनः नवेंद्र झा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं। उनके साथ नामांकन दाखिल करनेवाले सभी 10 प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए हैं। बीडीओ राजेश कुमार ने अध्यक्ष नवेंद्र झा सहित सभी 11 निर्वाचित प्रतिनिधियों को निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान कर इसकी औपचारिकता पूरी की।

बता दें कि प्रखंड व्यापार मंडल चुनाव को लेकर निर्धारित 13 पदों पर अध्यक्ष पद पर एक सहित कुल 11 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। 2 रिक्त रहे पदों को छोड़कर सभी पदों के लिए एकमात्र प्रत्याशी ने ही नामांकन दाखिल किया था।

खबरें और भी हैं...