सीवान में बोलेरो ने बाइक सवार को कुचला:बाइक पर 3 लोग थे सवार, 2 लोगों की स्थिति गंभीर

सीवान7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

सीवान में बेकाबू बोलेरो ने बाइक पर सवार तीन युवक को कुचल दिया है। इस हादसे में 2 की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पूरा घटना मैरवा थाना क्षेत्र के इंग्लिश पुर गांव के समीप की है। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायलों की पहचान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रकौली गांव निवासी 18 वर्षीय अंशु कुमार, 20 वर्षीय चंदन कुमार तथा 22 वर्षीय रोहित कुमार के रूप में हुई है।

घटना के बाद बोलेरो चालक अपना बोलेरो गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद गंभीर रूप से घायलों को आनन-फानन में उठाकर मैरवा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने तीनों को सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वही सीवान सदर अस्पताल पहुंचने के बाद दो की स्थिति गंभीर बताते हुए रोहित कुमार एवं चंदन कुमार को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

बहन के ससुराल घूमने गए थे युवक

घटना के संबंध में पीड़ित के परिजनों ने बताया कि तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर अपने बहन के ससुराल मैरवा घूमने गए हुए थे। लौटने के दौरान मैरवा थाना क्षेत्र के इंग्लिशपुर गांव के समीप विपरीत दिशा की तरफ से आ रही अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी ने युवकों के बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया।

इधर हादसे के बाद तीनों बाइक सवार युवक बीच सड़क पर ढेर हो गए। घटना के बाद स्थानीय राहगीरों की मदद से तीनों बाइक सवारों को उठाकर एक निजी वाहन से मैरवा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहीं हादसे के बाद तीनों को सीवान सदर अस्पताल भेजने के बाद दो को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद पीड़ित के परिजन मायूस है।