सीवान में आपसी रंजिश में युवक की चाकू गोदकर हत्या:बाइक सवार 4 हमलवारों ने दिया घटना को अंजाम, घर के बाहर टहल रहा था युवक

सीवान9 महीने पहले

सीवान के मैरवा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में शुक्रवार की सुबह तकरीबन 10:30 बजे आपसी रंजिश में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी परमानंद यादव का 35 वर्षीय पुत्र रवि यादव के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि रवि यादव अपने मकान के बाहर टहल रहे थे इसी दौरान बाइक सवार चार की संख्या में पहुंचे हमलावरों ने रवि यादव पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया।

घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित के परिजन आनन-फानन में उसको इलाज कराने के लिए मैरवा रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इधर घटना की सूचना के बाद पूरे परिवार में चीख-पुकार मच गया है। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही फुलवरिया गांव पहुंची मैरवा थाने की पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान मोर्चरी भे घटना के संबंध में पीड़ित के परिजनों ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों के साथ 3 साल पहले किसी बात को लेकर आपसी रंजिश थी। इसी मामले में बदला लेने के लिए सत्य घटना को अंजाम दिया गया।

बता दें कि इधर घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है। आक्रोशित लोग आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पर दबाव बना रहे है। परिजनों का कहना है कि आरोपित रवि यादव के पेट में मूर्छित होने तक चाकू से हमला करते रहे। जब वह नीचे गिर गया तो अपराधी आराम से अपनी बाइक लेकर फरार हो गए।

खबरें और भी हैं...