सीवान में संदिग्ध परिस्थिति में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि कुल 12 लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ने की बात सामने आई है। इनमें से 5 को आनन-फानन में सीवान सदर अस्पताल लाया गया है। सभी को देखने में दिक्कत हो रही है।
घटना रविवार की शाम करीब 7:00 बजे की है। स्थानीय प्रशासन और पीड़ित के परिजन कुछ भी कहने से बच रहे हैं। अस्पताल आए एक बीमार ने कहा है कि शराब पी रखी थी। इसके बाद सेहत बिगड़ी है।
फिलहाल प्रशासन की कड़ी निगरानी में सभी का इलाज चल रहा है। जिला प्रशासन ने अस्पताल परिसर में मीडिया के घुसने पर रोक लगा दी है। पीड़ित के परिजनों से बात करने पर भी पाबंदी लगा दी गई है।
प्रशासन हरकत में, शहर से गांव तक एंबुलेंस की कतार लगी
घटना जिले के लकरी नवीगंज थाना क्षेत्र के बाला गांव की है। बताया जा रहा है कि कई पीड़ितों को आनन फानन में शहर के अलग-अलग जगहों पर भी इलाज के लिए ले जाया गया है। सीवान सदर अस्पताल में पीजीआरओ चंदन कुमार के नेतृत्व में पांच लोगों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा है कि एक व्यक्ति को मृत अवस्था में लाया गया था। बाकी 5 लोगों का इलाज चल रहा है।उन्होंने घटना का कोई भी कारण बताने से फिलहाल मना कर दिया है।
उधर लकरी नबीगंज में शराब पीने की खबर के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। शहर से लेकर गांव तक एंबुलेंस की कतार लग गई है। सभी पीड़ितों को आनन-फानन में एक-एक कर गांव से अस्पताल आया गया है।
महाराजगंज एसडीपीओ पोलस्त कुमार, एसडीओ संजय कुमार गांव में पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। दो लोगों को हिरासत में पुलिस लेकर पूछताछ कर रही है।
एक हफ्ते पहले भी हुई थी संदिग्ध मौत
मृतक की पहचान नबीगंज थाना क्षेत्र के भोपतपुर पंचायत के बाला गांव निवासी करीब 40 वर्षीय जनक बिन के रूप में हुई है। जबकि पीड़ितों में बाला गांव निवासी 29 वर्षीय धीरेंद्र मांझी, 31 वर्षीय सुरेंद्र प्रसाद, 32 वर्षीय राजू मांझी, 40 वर्षीय दुलम रावत और 42 वर्षीय लक्ष्मण रावत सीवान सदर अस्पताल इलाज कराने पहुंचे हैं।
ग्रामीणों के अनुसार करीब हफ्ते भर पहले एक व्यक्ति नरेश बिन की मौत शराब पीने से हुई थी। लेकिन परिजनों ने उसका दाह संस्कार कर दिया। उनके हिसाब से यह दूसरी मौत है। लेकिन, प्रशासन शराब से मौत होने की पुष्टि अभी नहीं कर रही है।
आगे देखें कुछ तस्वीरें...
बिहार में शराब से मौतों पर और खबरें पढ़ें...
जिनके परिजन शराब से मरे, उन्हें अफसर धमका रहे:शराब से मौत बताई तो केस करेंगे, कहो- ठंड से जान गई तो 4 लाख मुआवजा
बिहार के छपरा में शराब से हुई मौत के मामले में परिजनों को सरकारी अफसर कमोबेश ऐसी ही भाषा में समझा रहे हैं। फिर चाहे वह बहरौली गांव की मुरावती देवी हों या हुस्सेपुर गांव का नरेंद्र सिंह। शब्दों में हेरफेर के साथ मकसद एक ही है कि कोई ये न कहे कि उसके परिजन की मौत शराब से हुई है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
छपरा में जहरीली शराब से हर घंटे मौत: ग्रामीण बोले-पुलिस छिपा रही मौतें
सारण में हर घंटे जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा एक-एक कर बढ़ता जा रहा है। अब तक 78 लोगों की जान जा चुकी है। बताया जा रहा है कि मशरख और इसुआपुर इलाके में देसी शराब की बड़ी खेप पहुंची थी। जिसे 50 से ज्यादा लोगों ने पिया था। 20 से ज्यादा लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सभी ने 20-20 रुपए में देसी शराब के पाउच खरीदकर पिए थे। पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करिए
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.