सहकारी समितियों को कृषि ऋण शून्य प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध हो सके। इसको लेकर नई दिल्ली में केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह को दरौली व्यापार मंडल सहयोग समिति लिमिटेड के अध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने 100 वे अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर सहकारिता सम्मेलन में बिहार स्टेट कोऑपरेटिव फेडरेशन पटना के प्रतिनिधि के रुप में भाग लेते हुए ज्ञापन दिया हैं। उन्होंने कहा है कि सहकारी समिति राज्य सरकार के निर्देशानुसार धान गेहूं अधिप्राप्ति कार्य, उर्वरक व्यवसाय कार्य, जन वितरण प्रणाली और कृषि संबंधित कार्य के तहत सुचारू ढंग से कार्य करती है। कहां है कि कार्यों को करने के बाद भी सहकारी समितियों का अपेक्षित विकास नहीं हो पा रहा है। इसलिए सहकारी समितियों को सुदृढ़ एवं मजबूत करने के उद्देश्य तथा कृषि एवं कृषकों की दशा एवं दिशा सुधारने के लिए मांगों पर विचार करने की जरूरत है। अपनी मांगों में कहा है कि प्रखंड स्तर पर व्यापार मंडलों को कृषि केंद्र के रूप में विकसित किया जाए और इन्हें भी मार्जिन मनी ,कृषि यंत्रीकरण बैंक ,पीडीएस दुकान एवं कंप्यूटरीकरण का लाभ दिया जाए। शून्य प्रतिशत ब्याज पर सहकारी समितियां को गेहूं धान एवं अन्य फसलों का अधिप्राप्ति के लिए ऋण दिया जाए जाए जिससे समिति आर्थिक रूप से सख्त हो सके। सभी सहकारी समितियों में राइस मिल एवं गोदाम ऋण ब्याज रहित उपलब्ध कराई जाए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.