सफलता:बंधन और उत्कर्ष बैंककर्मी से लूट मामले में 5 गिरफ्तार, नकद व हथियार बरामद

सीवान9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
गिरफ्तार अपराधियों के बारे में जानकारी देते एसपी और अन्य। - Dainik Bhaskar
गिरफ्तार अपराधियों के बारे में जानकारी देते एसपी और अन्य।
  • दरौली के लेजा हनुमान मंदिर के पास आपराधिक घटना की योजना बना रहे थे बदमाश, पुलिस ने पकड़ा
  • बदमाशों के खिलाफ दर्ज हैं कई मामले, पुलिस को लंबे समय से थी इनकी तलाश

जिले के दरौली थाने के लेजा हनुमान मंदिर के पास अपराध की योजना बनाते समय पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से पुलिस ने हथियार और गोलियां बरामद की है। इन अपराधियों की तलाश पुलिस को उत्कर्ष बैंक तथा बंधन बैंक के कर्मी से लूट मामले में भी थी। इस संदर्भ में पुलिस ने चारों अपराधियों से कड़ी पूछताछ की पूछताछ के बाद पांचो अपराधियों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया। एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि सोमवार की रात दरौली थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि लेजा हनुमान मंदिर के पास में चार पांच अपराधी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए दरौली थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ लेजा हनुमान मंदिर के पास पहुंचे। पुलिस को देख कर अपराध कर्मी अपनी अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर भागने का प्रयास किया।

पुलिस को देख भाग रहे थे, जवानाें ने पीछा कर पकड़ा
पुलिस ने इन अपराधियों का पीछा कर 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों के पास अवैध हथियार, गोली -चाकू यादी बरामद हुआ है। गिरफ्तार अपराधियों में सरना गांव के महातम सिंह का पुत्र हिमांशु सिंह, सरना गांव के ललन सिंह का पुत्र कृष्णा सिंह, सागर राय के टोला गांव के शैलेंद्र सिंह का पुत्र अखिलेश सिंह और बुतुल सिंह, खैराटी दिलीप गांव के शहाबुद्दीन अंसारी का पुत्र इंसाद अंसारी दरौली डोभिया गांव के कप्तान सिंह का पुत्र राज सिंह शामिल है। इन पांचों अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, दो गोली, तीन चाकू, तीन मोटरसाइकिल, 3 मोबाइल, तथा लूट लूट के ₹9500 बरामद हुआ है।

दिलीप सिंह पर दर्ज हैं आपराधिक मामले
दरौली में गिरफ्तार दिलीप सिंह पर 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं। तीनों अपराधिक मामले दरौली थाना क्षेत्र में ही दर्ज है। इसके अलावा राज सिंह पर एक तथा अखिलेश सिंह पर भी एक आपराधिक मामला दर्ज है। इसके अलावा अन्य थानों से भी अपराधिक इतिहास का सुराग लगाया जा रहा है। इधर इन अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद से क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है।

6 जनवरी को पिकअप की हुई थी लूट
अपराधी हिमांशु सिंह ने बताया कि पूर्व में वह अपने साथियों के साथ मिलकर विभिन्न स्थानों पर कई आपराधिक घटनाओं का अंजाम दिया है। इसमें 6 जनवरी को हनुमानपुर मठिया गांव के पास गैस से लदी पिकअप गाड़ी ₹80575 व मोबाइल लूट लिए। वही 26 दिसंबर 2022 को सरना पुल के आगे बंधन बैंक के कर्मी से रुपयों से भरा बैग छीन लिया था। इसी तरह 3 जनवरी को सागर राय के टोला एवं कमकर टोला के बीच मैरवा के उत्कर्ष बैंक के स्टाफ कलेक्शन का पैसा छीन लिया था। इसी तरह 2 जनवरी 2 मार्च को जीरादेई में लूट करने में सफल नहीं होने पर दुर्गेश कुमार जैन एवं हिमांशु सिंह के गोली मारकर घायल किया था।

गोली मारनेवालों को पुलिस ने पकड़ा

सीवान| शहर के विभिन्न स्थानों पर गोली मारकर 2 लोगों को घायल करने के मामले में दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इधर एक आरोपित शहर के रामनगर निवासी पपन मियां उर्फ सनाउल्लाह है। वह जमीन का कारोबार करता है, उसने तौकीर आलम को गोली मारकर पिछले दिनों घायल कर दिया था। इसी मामले में आरोपित था। इसी तरह नया किला निवासी रुखसार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर भी गोली मारकर घायल करने का मामला टाउन थाने में दर्ज है। इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की जा रही है।

खबरें और भी हैं...