सीवान में नवलपुर गांव के पास महाराजगंज-दरौंदा मुख पथ पर सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। रविवार सुबह करीब 5 बजे पिता-पुत्र बाइक से दरौंदा जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने दोनों की कुचल दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, वाहन चालक की तलाश में छापेमारी की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मरने वालों की पहचान जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के गौर गांव निवासी 70 वर्षीय धाना बिन और उनके 35 वर्षीय पुत्र जयप्रकाश बिन के रूप में हुई है।
परिजनों का कहना है कि जयप्रकाश अपने पिता के साथ स्प्लेंडर बाइक से दरौंदा की तरफ जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने दोनों को रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और वाहन चालक की तलाश कर उसे कड़ी सजा दिलवाए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.