सीवान में एक महिला को बच्चे नहीं हो रहे थे। उसने एक डॉक्टर के कहने पर 3 साल की बच्ची को 15000 रुपए में खरीदा। इसके बाद महिला उस बच्ची को चूहे से कटवा रही थी। उसे सड़क पर बोरी बिछाकर सुलाती। जानवरों की तरह उसे एक कटोरे में सड़क पर ही बासी खाना देती। मारपीट करती। चूहे ने बच्ची के नाक और पैर का मांस तक नोंच लिया। पड़ोसियों को जब पता लगा तो उन्होंने पुलिस बुलाई।
पोल में हिस्सा लेकर अपनी राय दीजिए...
बच्ची को चूहे से कटवाते महिला का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में वो महिला चूहा लेकर उसके पीछे भाग रही है। और वो चिल्ला रही है। मानव तस्करी से जुड़ा ये मामला एमएच नगर थाना क्षेत्र के हसनपुरा के उसरी गांव का है।
बच्ची को खरीदने वाली महिला का नाम सरस्वती देवी है। घटना की जानकारी लोगों को तब हुई जब मासूम बच्ची को खरीदने वाली महिला के द्वारा मारपीट की जा रही थी। जिसको देख पड़ोसियों ने विरोध किया और पुलिस को इसकी सूचना दी।
वहीं सरस्वती की पड़ोसी सुशीला देवी ने बताया की खरीदने वाली महिला बराबर बच्ची को मारती पिटती है। मासूम बच्ची को घर के बाहर एक बोरा पर सुलाया जाता था, खाना पीना भी देने मे मनमानी की जाती थी। जिसकी सुचना थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर को दिया गया।
सूचना मिलते ही सहायक अवर निरीक्षक हरिशंकर राय ने मासूम बच्ची को कब्जे मे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे मेडिकल चेकअप कराया। इसके बाद चाइल्ड वेलफेयर कमिटी सीवान के सदस्य वरीय उपसमाहर्ता प्रियंका कुमारी और अन्य कर्मी के द्वारा थाना पहुंच मासूम बच्ची को अपने साथ सीवान लेकर चली गई। हालांकि यह बच्चा किसका है इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।
क्या कहती है पुलिस
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि बच्ची को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सौंप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही। महिला को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.