सीवान शहर के 21 तथा महाराजगंज के चार केंद्रों पर 8 मई को दोपहर 12:00 से 2:00 तक बिहार लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में होने वाली 67 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। इस परीक्षा में 15000 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त कराई जाएगी। डीएम के निर्देश पर सीवान सदर और महाराजगंज के एसडीओ ने सभी केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा धारा 144 लागू कर दिया है। सभी केंद्रों पर परीक्षा संचालन के लिए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। शिक्षकों ने शनिवार को योगदान भी कर लिया। शनिवार को केंद्र अधीक्षक शिक्षकों के सहयोग से परीक्षा की तैयारी में जुटे रहे, ताकि परीक्षा का संचालन ठीक ढंग से किया जा सके। परीक्षा संचालन को लेकर ट्रैफिक पुलिस को भी आवश्यक निर्देश दिया गया है, ताकि शहर में जाम की समस्या नहीं उत्पन्न हो सके। इधर, परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में केलकुलेटर, मोबाइल, ब्लूटूथ, वाईफाई, इलेक्ट्रॉनिक पेन, साधारण कलाई घड़ी ,स्मार्टवॉच, पेजर आदि जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाने पर रोक लगेगी। डीएम ने कहा है कि अगर यह सब सामग्री कोई लेकर परीक्षा हॉल में जाता है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। भीड़-भाड़ से निपटने के लिए स्टेशन अधीक्षक, जीआरपी, आरपीएफ तथा यातायात पुलिस को भी आवश्यक निर्देश दिया गया है। परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र के वितरण के तुरंत बाद सभी बचे हुए प्रश्न पत्र को स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा केंद्र अधीक्षक एकत्र कर उसकी वास्तविक संख्या दर्ज करते हुए सील कर देंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.