शहर के 14 केंद्रों पर रविवार को होने वाली सीडीपीओ की प्रारंभिक परीक्षा दोपहर 12:00 से 2:00 तक होगी। इसमें 7900 परीक्षार्थी शामिल होंगे। केंद्रों पर दो-दो मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। एक मजिस्ट्रेट प्रवेश के दौरान परीक्षार्थियों की तलाशी लेंगे। दूसरा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन करेंगे। स्टैटिक मजिस्ट्रेट के अलावा सुपर जोनल मजिस्ट्रेट भी रहेंगे। छह जोनल मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। किसी केंद्र पर किसी भी परिस्थिति में अगर मजिस्ट्रेट नहीं पहुंच पाए तो इसके लिए 10 सुरक्षित मजिस्ट्रेट रखे गए हैं। परीक्षा संचालन को लेकर केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। रविवार को केंद्रों पर रक्षकों ने योगदान कर लिया। एसडीओ रामबाबू बैठा ने धारा 144 लागू कर दी है। केंद्रों के पास असामाजिक तत्वों का जुटान होने पर कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा केंद्र में केवल प्रवेश पत्र धारक को प्रवेश कराने की अनुमति होगी। इंटरनेट से डाउनलोड किया गया एडमिट कार्ड ही मान्य है। इसी आधार पर केंद्रों पर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। एक बेंच पर दो से अधिक परीक्षार्थियों को ही बैठाना है। साथ ही दूसरे बेंच की दूरी कम से कम 3 फीट रखनी है। इधर दृष्टिबाधित कम दृष्टि वाले परीक्षार्थियों अथवा दोनों हाथ से व्यक्तियों को संबंधित परीक्षा के लिए निर्धारित समय के साथ की प्रति घंटा 15 मिनट की दर से न्यूनतम 15 मिनट तथा अधिकतम 30 मिनट का समय केंद्र अधीक्षक द्वारा दिया जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.