मैरवा पुलिस ने शनिवार की दोपहर हथियार के साथ मैरवा के मोती छापर से एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अपराधी विशाल सिंह है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि एक कट्टा और चार गोली के साथ विशाल सिंह को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया युवक अपराधी प्रवृत्ति का है तथा मैरवा थाने में उसपर कई मामले दर्ज हैं।
शराब जब्त, तस्कर धराया
रघुनाथपुर| स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर 28 लीटर देशी शराब जप्त किया। इस संबन्ध मे थानाध्यक्ष दयानन्द ओझा ने बताया कि शुक्रवार के रात्रि गुप्त सूचना मिला था की नरहन गांव में विश्वकर्मा साहनी शराब की सप्लाई कर रहा है। जिसको लेकर छापेमारी रात्रि में कई गई। जिस दौरान विश्वकर्मा साहनी के घर पास झाड़ी से 28 लीटर देशी शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया।
दरौंदा में दंपती घायल
दरौंदा| बगौरा पंचायत के बगौरा टोले बंगरा गांव में शनिवार को आपसी विवाद में दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में दम्पति बंगरा गांव निवासी परमा यादव (62 वर्ष) और शिवपति देवी (60 वर्ष) घायल हो गए। दोनों का इलाज सीएचसी दरौंदा में चल रहा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.