सातवीं बिहार राज्य जूनियर बालिका रग्बी फुटबाॅल चैम्पियनशिप में सीवान की बेटियों ने कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रौशन किया है। यह चैंपियनशिप बिहार राज्य रग्बी फुटबाॅल संघ द्वारा दरभंगा के लहरिया सराय में 13 से 14 मई तक आयोजित हुआ। जिला रग्बी फुटबाॅल संघ के सचिव संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जिले की टीम ने अपने सभी लीग मैच जीतते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में 10 अंकों से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। टीम का सामना सेमीफाइनल में पटना की टीम से हुआ। इसमें पटना की टीम से 5 अंकों से हार का सामना करना पड़ा। तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में सुपौल की टीम के साथ मैच हुआ। इसमें सीवान की टीम 10 अंकों से मैच जीतकर कांस्य पदक अपने नाम किया। पदक हासिल करने में कोच अमित जायसवाल तथा प्रबंधक अमृता कुमारी के साथ दल के सभी 12 खिलाड़ियों की भूमिका रही। जीत में सिमरन परवीन, गुल्ली कुमारी, शिवांगी कुमारी, निकी कुमारी, अंजली कुमारी तथा रुबी कुमारी ने शानदार प्रदर्शन किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.