कार्यक्रम:श्रीमद्भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्म पर हुई चर्चा

लकड़ी नबीगंज11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

लकड़ी नबीगंज प्रखंड क्षेत्र के डुमरा बिसेन टोला में अयोध्या धाम से आए ब्रह्मलीन संत कन्हैया दास महाराज के कृपा पात्र शिष्य भागवत मर्मज्ञ आचार्य मनीष भारद्वाज ने कर्म का व्याख्यान करते हुए, ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः के साथ श्री कृष्ण जन्म कथा सुनाया ।श्री कृष्ण जन्म कथा संगीतमय के साथ सुनकर सभी भक्त झूम उठे ।महाराज जी द्वारा जब सभी श्रद्धालुओं के बीच जैसे ही संगीत गाने का कार्य किया श्री कृष्ण गोविंद हरे, मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा । सभी भक्त संगीत गाते हुए झूमने लगे । सूर्यवंश की कथा राम जन्म पर महाराज द्वारा सभी श्रोताओं विद्वत कथा सुनाई गई ।राम जन्म जैसे ही हुआ सोहर के साथ कहां में राम जी जन्म ले हे लालना, कहां में राम जी जन्म ले। इस अवसर पर अयोध्या धाम से पधारे ब्रह्मलीन संत कन्हैया दास के कृपा पात्र शिष्य यज्ञाधीश मनीष बाबा, अयोध्या आचार्य रिपुंजय , आचार्य आदित्य तिवारी , पंडित दीपक बाबा, अरविंद लोचन शास्त्री, वाराणसी के द्वारा यज्ञ कर्मकांड का विधान कराया जा रहा है ।

खबरें और भी हैं...