कार्रवाई:शहर में 48 बकाएदारों का बिजली कनेक्शन कटा

सीवान13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

शहरी बिजली कार्यालय ने मंगलवार को सघन डिस्कनेक्शन अभियान चलाया। इस दौरान 48 बकाएदारों का बिजली कनेक्शन काटा गया। इन सभी पर आठ लाख 25 हजार से अधिक का बिजली बिल बकाया है। कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार सिन्हा ने निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। शहरी सहायक विद्युत अभियंता अभय मौर्य ने बताया कि सेक्शन एक के शेख मोहल्ला व बबुनिया रोड में तीन लाख 45 हजार छह सौ रुपये का बिल बकाया रखनेवाले 22 लोगों का कनेक्शन काटा गया। वहीं सेक्शन दो के महादेवा, दरबार मार्केट, उजांय मार्केट, पन्ना मार्केट व नई बस्ती में ढाई लाख का बिल बकाया रखनेवाले 20 लोगों की बिजली काटी गई। जबकि सेक्शन तीन के आंदर ढाला व श्रीनगर में दो लाख 30 से अधिक का बिल बकाया रखेनवाले छह लोगों की बिजली गुल की गई है।

खबरें और भी हैं...