गोण्डा स्टेशन के यार्ड रिमाॅडलिंग कार्य को लेकर कई ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। इसमें सीवान स्टेशन से यात्रा करने वाले बड़ी संख्या में यात्रियों को असुविधा होगी। बताया गया है कि 23 मई को प्रस्थान करने वाली 15203/15204 बरौनी लखनऊ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। जबकि 12530/12529 लखनऊ जंक्शन पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के अलावे 11123 /11124 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस को निरस्त किया गया है।
इसके अलावे रेल प्रशासन के द्वारा 15069/15070 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस को रद्द किया है। जबकि 05093/05094 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 23 मई को निरस्त रहेगी। 15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस सोमवार 23 मई को निरस्त रहेगी। 12572 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 15114/15113 छपरा कचहरी-गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस 23 मई को निरस्त रहेगी। 05371/05372 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। 05373/05374 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी को निरस्त किया गया है। वही 01767/01768 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी के अलावे 05091/05092 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी 23 मई को निरस्त रहेगी।
बताया गया कि परिचालनिक सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा गोण्डा जं. स्टेशन के यार्ड रिमाॅडलिंग के परिप्रेक्ष्य में प्री नाॅन इण्टरलाॅकिंग एवं नाॅन इण्टरलाॅकिंग कार्य के कारण ब्लाॅक लिए जाने के कारण 23 मई, 2022 को प्रस्थान करने वाली गाड़ियों का निरस्तीकरण किया गया है। बताते चलें कि गोण्डा स्टेशन के यार्ड रिमाॅडलिंग कार्य को लेकर पिछले कई दिनों से लगातार ट्रेनों को रद्द करने के बाद यात्रा करने वाले भारी संख्या में यात्री प्रभावित हो रहे है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.