यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों में कन्वेंशनल रेक के स्थान पर अत्याधुनिक एलएचबी रेक लगाये जाएंगे। इस तरह रेक संरचना में परिवर्तन होगा। पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस (पूर्वांचल एक्सप्रेस) में 10 जून से गोरखपुर से तथा 11 जून से कोलकाता से परिवर्तित संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेजयान का 01, एलएसएलआरडी का 01, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 16 कोच लगाये जायेंगे। गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस में 11 जून से गोरखपुर से तथा 12 जून से कोलकाता से परिवर्तित संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेजयान का 01, एलएसएलआरडी का 01, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 16 कोच लगाये जायेंगे। ट्रेन गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस में 16 जून से गोरखपुर से तथा 17 जून से कोलकाता से परिवर्तित संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेजयान का 01, एलएसएलआरडी का 01, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच लगेंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.