• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Siwan
  • In Siwan, The MLA Said – Dalits Will Not Allow Bhumihar To Be Destroyed; Will Stand In Front Of The Bulldozer

थाना भवन बनने के खिलाफ माले विधायक का मार्च:सीवान में विधायक ने कहा- दलित भूमिहार को उजड़ने नहीं देंगे; बुलडोजर के सामने होंगे खड़ा

सीवान2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

सीवान में आज दोपहर माले विधायक अमरजीत कुशवाहा अपने ही सरकार के खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकाला है। प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व कर रहे विधायक ने कहा कि जरूरत पड़े तो प्रशासन के बुलडोजर के सामने अपना सीना लेकर वह सबसे पहले खड़ा होंगे। दलित भूमिहार और गरीबों को कतई उजड़ने नहीं देंगे। दरअसल मामला मैरवा थाने को बभनौली गांव में शिफ्ट कराने का है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अगर बभनौली गांव में थाना का नया भवन बनता है तो दर्जनों दलित एवं भूमिहीन गरीब लोगों की बस्ती उजड़ जाएगी। विधायक के नेतृत्व में निकाली गई प्रतिवाद मार्च माझौली चौक से होते हुए स्टेशन परिसर पर जाकर नुक्कड़ सभा मे तब्दील हो गया। इस दौरान माले कार्यकर्ताओं ने प्रसाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। सभा का नेतृत्व कर रहे विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा की लंबे समय से रहे दलित भूमिहीन गरीब लोगों को किसी भी कीमत पर उजड़ने नही देंगे। इसके लिए उन्हें बड़ा आंदोलन भी क्यों ना करना पड़े। उनका साफ कहना था कि मैरवा में बहुत सी भूमि है जिस को चिह्नित कर थाने के लिए भवन का निर्माण कराया जा सकता है। लेकिन गरीब मजदूर के खिलाफ हो रहे अन्याय को वह बर्दाश्त नहीं करेंगे। दरअसल बताते चलें कि मैरवा थाना परिसर में जगह के अभाव के कारण यहां पर भवन निर्माण नहीं हो रहा है। जिसकी वजह से मैरवा थाना परिसर जर्जर की हालत में है। 2 दिन पूर्व ही सीवान जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे ने मैरवा थाना परिसर को बभनौली गांव में शिफ्ट करने के लिए जगह का मुआयना किया था। अब इसमें माले विधायक अमरजीत कुशवाहा का कहना है कि अगर मैरवा से थाना बभनौली पंचायत में शिफ्ट किया जाता है तो वहां पर वर्षों से रह रहें गरीब दलित लोगों का आशियाना उजड़ जायेगा। इसके बाद वह सड़क पर आ जाएंगे।

विधानसभा में उठाएंगे मांग

माले विधायक अमरजीत कुशवाहा ने प्रतिवाद मार्च के दौरान कहा कि आने वाले दिनों में इस मामले को वह विधानसभा में भी उठाएंगे। सरकार दलित व भूमिहीन लोगो को वासगीत को पर्चा देने का गारंटी करे।

खबरें और भी हैं...