• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Siwan
  • Relatives Said The Doctor Took The Child's Life Due To Overdose, There Was A Ruckus Outside The Clinic For Hours

सीवान में इलाज के दौरान बच्ची की मौत:परिजनों ने कहा- ओवर डोज के कारण डॉक्टर ने ले ली बच्ची की जान, क्लीनिक के बाहर घंटों किया हंगामा

सीवान10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सीवान में इलाज के दौरान बच्ची की मौत।

सीवान के स्टेशन रोड स्थित माहिन्द्रा शोरूम के ठीक सामने एक निजी अस्पताल में बुधवार की देर संध्या इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत हो गयी। जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। मृतका की पहचान हुसैनगंज बड़रम गांव निवासी नन्दन कुमार की 10 माह की पुत्री रिशु कुमारी के रूप में हुई है।

मृतका की मां नेहा देवी ने बताया कि मेरी बच्ची 10 माह की थी। जो दूध पीने के बाद उल्टी कर दे रही थी। इसी के इलाज के लिए में बच्ची को लेकर शहर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.मंजीत रंजन के निजी अस्पताल पहुँची थी। जहाँ इलाज चल ही रहा था लेकिन ओवर डोज दवा देने के कारण मेरी बच्ची की मौत हो गयी। इधर इस घटना के बाद महिला ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दिया और परिजन अस्पताल पहुँच लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। मामले को बिगड़ता देख दो थाना सराय ओपी और नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच मामले को शांत कराया।

मौत के बाद अस्पताल कर्मियों ने पहुँचाया सदर अस्पताल

परिजनों ने बताया कि बच्ची की मौत के बाद अस्पताल कर्मियों ने बच्ची को लेकर सदर अस्पताल चले गए। जहां महिला और मृत बच्ची को छोड़कर फरार हो गए। जब हमें इसकी सूचना मिली तब हम लोग अस्पताल पहुंचे और उस मृत बच्ची और पीड़ित महिला को लेकर निजी क्लीनिक पर पहुंचे और इसकी पूछताछ करने लगे तब किसी ने कुछ भी जवाब नहीं दिया।

दो बार बदला गया पुर्जा

महिला ने बताया कि जब मेरे बच्चे की मौत हो गई। तभी मैंने कहा कि आप लोग मेरी बच्ची को अधिक डोज दवा देकर मौत की नींद सुला दिए। तब अस्पताल कर्मियों ने मेरा पुर्जा छुपा दिया और मुझे अस्पताल से जाने को कहा लेकिन हम लोग नहीं गए और जब पूजा की मांग की गई तो दोबारा नया पुर्जा दे दिया गया। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि हम लोगों ने जिस पुर्जा से दवा खरीदा था वह पूजा नहीं था।