• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Siwan
  • Said Most Of The Schemes Of The Government Are Still Not On The Ground, Told Bihar As The Poorest And Backward State

सीवान पहुंचे प्रशांत किशोर:कहा- सरकार के अधिकांश योजना आज भी धरातल पर नहीं, बिहार को बताया सबसे गरीब और पिछड़ा राज्य

सीवान10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सीवान पहुंचे प्रशांत किशोर

सीवान शहर मुख्यालय के इंटरनेशनल होटल में शनिवार की शाम जन सुराज कार्यक्रम के तहत बिहार भ्रमण पर निकले मशहूर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार की दशा व दिशा बदलने का काम यहीं के लोग करेंगे। बिहार के लोग बेवकूफ नहीं है, बल्कि यहां की ऐसी व्यवस्था बन गयी है,जिसमें वे बंध कर रह गए है। सूबे की राजनीतिक व्यवस्था पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कुछ हीं लोग और परिवारों की ऐसी राजनीतिक धूरी बनकर रह गया है, जो राजनीतिक पार्टियों में अदला बदली करते रहते है।

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर जन सुराज अभियान के तहत पांच दिवसीय दौरे पर सीवान पहुंचे है,और जिला में चार से पांच स्थान पर लोगों से उनका मिलने का कार्यक्रम भी है। शनिवार को सीवान पहुंचने के दौरान एक होटल में उन्होंने पत्रकारों को संबोधित भी किया। मुख्यालय पहुंचने से पूर्व प्रशांत किशोर का मजहरूल हक डिग्री कॉलेज तरवारा में स्वागत किया गया। अजादी के बाद बिहार के इतिहास की चर्चा करते हुए कहा कि आज भी यह देश का सबसे गरीब और पिछड़ा राज्य है। जबकि 1950 तक यह देश का अग्रणी राज्य था।

परंतु 1970 के बाद सूबा सभी मानकों में पिछड़ने लगा। कहा कि लालू प्रसाद यादव जब 90 में मुख्यमंत्री बने तो बिहार गरीब राज्य बन चुका था। 2005 में सत्ता में आए नीतीश कुमार का जिक्र करते हुए कहा कि आज भी वह विकास का दावा करते हैं, परंतु इस मामले में वे न्याय नहीं कर सके है। प्रशांत किशोर ने भारी मन से कहा कि 2015 के चुनाव में महागठबंधन के साथ काम किया। 40 हजार गांवों का सर्वें कर सात निश्चय योजना की शुरूआत की गयी। 2015 में जो वादे हुए उसमें भी मेरी भूमिका रही, परंतु उसे धरातल पर नहीं उतारा गया। प्रशांत किशोर ने सूबे के लोगों के अपील किया कि वे अभियान से जुड़े और बिहार की दशा व दिशा बदलने में अपना सहयोग करें। मौके पर उनकी टीम के दर्जनों लोग उपस्थित रहे।