महाराजगंज थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह और सीओ रविंद्र राम की देख रेख में जनता दरबार हुई। जनता दरबार में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से फरियादी पहुंचे हुए थे। अधिकारी द्वय ने जनता दरबार में पहुंचे मामलों को सुना। सीओ ने बताया कि जनता दरबार में आधा दर्जन नए मामले पहुंचे । सभी मामलों पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी। शहर के पुरानी बाजार के जयशंकर प्रसाद ने एक धुर जमीन पड़ोसी द्वारा कब्जा करने की फरियाद सुनाई। वही खेदुछपरा गांव के अशोक प्रसाद ने पड़ोसी द्वारा समझौता के बाद जमीन जबरन कब्जा करने की आवेदन अधिकारियों को सौंपी। बलिया गांव में जमीन खरीदारी की थी जीबी नगर के व्यक्ति ने खरीदी है लेकिन नबी हुसैन द्वारा जमीन नहीं छोड़ने का फरियाद दरबार मे पहुंचा। स्थानीय राजस्व कर्मचारी को जांच कर प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया गया। वही पटेढा गांव के गोरख यादव, पसनौली के आनंद प्रसाद ने भी जमीनी विवाद का मामला सुनाया। वही चांदपुर गांव के के गौतम राय पसनौली में 15 धुर जमीन की खरीदी गई है लेकिन विपक्षी द्वारा उक्त जमीन को नहीं छोड़ा जा रहा है। अधिकारी द्वय ने मामलों को सूचीबद्ध कर जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जनता बाजार में सीओ रविंद्र राम, थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह एसआई दिलीप सिंह, विनोद सिंह, एएसआई सुरेश कुमार सिंह आदि लोग मौजूद थे।
जमीन के विवाद में मारपीट ,एक घायल
सिसवन| सिसवन थाना क्षेत्र के गंगपुर सिसवन में शनिवार को जमीन कर विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई जिसमें गंगपुर निवासी हीरालाल राम घायल हो गए। ग्रामीणों के बीच बचाव से मामले को शांत कराया गया। तब परिजनों ने घायल का इलाज सिसवन के रेफरल अस्पताल में कराया। मारपीट की सूचना पीड़ित ने थाने को दी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.