सीवान में आस्था के नाम पर अश्लीलता की तस्वीर सामने आई है। वायरल वीडियो सीवान जिले के ने नौतन प्रखंड के सगरा गांव की बताई जा रही है। बताया जाता है कि माता सरस्वती की विदाई समारोह के दौरान पूजा समिति के द्वारा भोजपुरी गाने पर बार बालाओं के ठुमके लगाए गए।
पूजा समिति के सदस्य भी लगा रहे हैं ठुमके
गौरतलब है कि सरस्वती पूजा से दो दिन पूर्व जिला प्रशासन ने जिले भर के सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक आयोजित कर पूजा समिति के सदस्यों से आर्केस्ट्रा और डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की बात कही थी। इसके बावजूद भी पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा माता रानी के विसर्जन के दौरान बार बालाओं के ठुमके लगाए गए। तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है की विसर्जन के दौरान पीछे ट्रॉली पर डीजे की धुन पर पूजा समिति के सदस्य बार बालाओं के साथ अश्लील ठुमके लगा रहे हैं।
गौरतलब है कि 27 जनवरी शुक्रवार से ही सरस्वती माता का विसर्जन शुरू हो गया था। यह तस्वीर जिले के एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के हरपुर कोटवा पंचायत से सामने आई है, जहां शुक्रवार के दिन संध्या के समय एक-दो नहीं बल्कि आधा दर्जन पूजा समितियों के द्वारा आर्केस्ट्रा का संचालन किया गया था और मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी घाटों पर अश्लील ठुमके लगाए गए।
थानाध्यक्ष ने कहा- कार्रवाई होगी
वहीं मूर्ति विसर्जन के दौरान बार बालाओं के अश्लील ठुमके का वीडियो वायरल होने पर नौतन थाने के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार तथा एमएच नगर हसनपुरा थाने के थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि संबंधित मामले की जांच कराई जा रही है। इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.