सीवान में केंद्रीय पंचायती राज्य मंत्री गिरिराज सिंह सोमवार की शाम सीवान पहुँचे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका पुरजोर स्वागत किया। 2 दिनों के प्रवास पर निकले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के सीवान पहुंचने पर
भाजपा जिला कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय,महराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल,दरौंदा भाजपा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह,गोरेयाकोठी विधायक देवेशकान्त सिंह के साथ कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। इधर प्रेस वार्ता प्रारंभ होते ही गिरिराज सिंह ने नीतीश गठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोलते कहा किआप ही के समय में 2013 में
नरेंद्र मोदी की हत्या के लिए पटना के गांधी मैदान में सीरियल ब्लास्ट हुआ। बिहार में अभी फुलवारी शरीफ में पीएफआई का आतंकवादी गतिविधि जो पूरे राज्य के 13 जिलों में फैला हुआ है। यह बिहार धीरे-धीरे स्लीपर सेल आतंकवादियों के लिए बनते जा रहा है। क्या मेरे विधायक, मेरे नेता के इसके खिलाफ बोले और आप बोल रहे हैं की असहज हो रहे हैं। मेरे जैसे बीजेपी के कार्यकर्ता जो भी मुझे संज्ञा देनी है दीजिये लेकिन मैं आतंकवाद का, स्लीपर सेल का विरोध करता रहूंगा।
जिसे सोचा हनुमान वह निकला गंगूवा हनुमान
बीजेपी का सीएम कैंडिडेट अभी तक बिहार में नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने जिसे सीएम बनाया,जिस पर भरोसा किया वो तो वही नकली सीएम निकल गया तो हम क्या करें। मैं तो जिसे हनुमान सोचा था वो तो गंगूवा हनुमान निकल गए। कहा बिहार की जनता नीतीश कुमार के उस चेहरे से जानना चाहता है जो कहा कि 20 लाख लोगों को रोजगार कब देंगे। जहां तक मुझे मालूम है पहली कैबिनेट में उन्होंने उर्दू शिक्षकों की बहाली को प्राथमिकता देने का काम किया है। उनके लिए संस्कृत शिक्षक या जिन शिक्षकों पर लाठीचार्ज किया गया उन्हें नियमित करने का माद्दा इस सरकार में नहीं है। शाहनवाज हुसैन को लगे रेप के आरोपी उन्होंने कहा कि शाहनवाज हुसैन को जानता हूँ ये आरोप सब गलत हैं। वे व्यक्तिगत तौर पर वे ऐसा कभी नही कर सकते।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.