सीवान में शराब की लूट का VIDEO:पुलिस से भाग रहे थे तस्कर, ट्रैफिक में फंसे तो गाड़ी छोड़ी; लूटने के लिए भीड़ टूट पड़ी

सीवान8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

सीवान में एक लग्जरी कार से शराब लूटने की होड़ मच गई। कोई XUV की डिक्की से घुसा तो कोई ड्राइविंग सीट से शराब की बोतल उठाता दिखा। शराब की लूट का वीडियो सामने आया है। लूट के दौरान सड़क पर शराब की कई बोतल गिर कर टूटी हुई भी दिखाई दी।

पोल में हिस्सा लेकर खबर पर अपनी राय दीजिए।

मामला जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के मझौली रोड सोसाइटी कॉम्प्लेक्स का है, जहां पुलिसकर्मियों को देख कर भाग रहे शराब कारोबारी ट्रैफिक में फंस गए। पुलिस के डर से तस्कर गाड़ी वहीं छोड़कर फरार हो गए। इधर स्थानीय लोगों को जैसे ही कार में शराब ले जाने की भनक लगी, सैकड़ों की तादाद में लोग एक साथ कार पर टूट पड़े और विदेशी महंगी शराब की लूट शुरू हो गई। वाकया रविवार की शाम करीब 6:00 बजे का है।

शराब लूटने की मची होड़।
शराब लूटने की मची होड़।

पुलिस को तस्करी की मिली थी सूचना

मैरवा थाने की पुलिस को जानकारी मिली थी कि यूपी की तरफ से दिल्ली के नंबर वाली महिंद्रा एक्सयूवी कार से शराब की खेप मैरवा की तरफ आ रही है। इसके बाद पुलिस ने शराब कारोबारियों को पकड़ने के लिए पहले से ही जाल बिछा रखा था। जैसे ही लग्जरी कार ने यूपी की तरफ से मैरवा में एंट्री ली। पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया।

यूपी से इसी गाड़ी में आ रही थी शराब की खेप।
यूपी से इसी गाड़ी में आ रही थी शराब की खेप।

ट्रैफिक में फंसे तो गाड़ी छोड़कर भागे तस्कर

इसके बाद शराब कारोबारी पुलिसकर्मियों को देखकर कार भगाते हुए मैरवा मझौली रोड होते हुए भागने लगे। तभी शराब कारोबारियों की गाड़ी सोसाइटी कंपनी के पास ट्रैफिक में फंस गई। इतने में लोगों को भनक लग गई की लग्जरी कार में शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है।

लग्जरी कार में रखी शराब की खेप को स्थानीय लोगों ने लूट लिया। बताते चलें कि शराब की लूटपाट के कारण एक दर्जन से अधिक शराब की बोतलें सड़क पर गिरकर टूट गई। जिसके बाद लोग शराब लेकर मौके से फरार हो गए। वहीं भीड़ का फायदा उठाते हुए शराब कारोबारी भी मौके से अपनी कार को छोड़कर फरार हो गए। शराब लूट के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।