• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Siwan
  • When Children Made A Video And Made It Viral, Master Ji Beat Him In A Closed Room, Family Members Created A Ruckus For Arrest

कोचिंग में सोते टीचर का VIDEO बाहर आया:सीवान में छात्रों ने किया वायरल, टीचर ने स्टूडेंट्स को पीटा; पेरेंट्स का हंगामा

सीवानएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

सीवान में छात्र ने सोते हुए टीचर का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जब इस बात की खबर टीचर को हुई तो उन्होंने बंद कमरे में छात्रों की जबरदस्त धुनाई कर दी। अब पीड़ित छात्रों के परिजन हंगामा कर शिक्षक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। मामला गोरेयाकोठी थाना के छितौली बाजार स्थित करतार कोचिंग सेंटर का है।

दरअसल, 2 दिन पूर्व छात्र ने चुपके से कोचिंग सेंटर के एक शिक्षक का सोते हुए वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जैसे ही शिक्षक वीडियो की जानकारी मिली तो उन्होंने बच्चों को कोचिंग में बुलाकर कमरे में बंद कर जबर्दस्त धुनाई कर दी। पिटाई की खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई। मामला बढ़ने के बाद शिक्षक के खिलाफ भड़के लोगों ने आरोपित शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया।

हंगामा करते परिजन।
हंगामा करते परिजन।

शिक्षक के खिलाफ बढ़ते बवाल को देखते हुए मौके पर भारी संख्या की तादाद में पुलिस बल को बुलाना पड़ा। अंत में प्रशासन को प्रदर्शन कर रहे लोगों को खदेड़ना भी पड़ा। इसके बाद आरोपित दोनों पक्षों को अपने साथ लेकर गोरियाकोठी पुलिस थाने पहुंची।

पीड़ित छात्र ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

गोरेयाकोठी के लिलारू औरंगाबाद गांव निवासी नंद जी प्रसाद के 21 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार गुप्ता ने थाने में कोचिंग संचालक कुदरत अंसारी और अफजाल अंसारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित युवक ने अपनी शिकायत में बताया है कि दोनों ने मुझसे कुछ पूछने के लिए कोचिंग सेंटर पर बुलाया था। जब हम कोचिंग सेंटर पर पहुंचे तो दोनों शिक्षक समेत 10 अन्य लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान 55 हजार के सोने के चेन तथा सोने के ब्रेसलेट भी छीन लिए।