नशे ने निगला परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य को:पत्नी बार-बार सदमे में हो रही बेहोश, 6 बच्चों के सिर से पिता का साया छीन गया

सीवान5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

सीवान में जहरीली शराब ने रविवार की रात एक हंसते-खेलते परिवार काे बर्बाद कर दिया। परिवार के मुखिया की मृत्यु होने के बाद परिजन सदमे में है। जहरीली शराब ने 5 बेटी और एक बेटे के सिर से पिता का साया छीन लिया। मृतक की मां रोती-रोती सदमे में चली जा रही है। पत्नी बार-बार बेहोश हो रही है। मामला सीवान जिले की लकड़ी नवीगंज ओपी थाना क्षेत्र के बाला गांव का है।

शोकाकुल परिजन।
शोकाकुल परिजन।

परिजनों ने बताया कि शनिवार की रात बाला गांव निवासी राजमिस्त्री राजदेव रावत (40) ने काम से लौटने के बाद रास्ते में देसी शराब का सेवन किया था। शराब पीने के बाद रविवार की रात में उसकी तबीयत बिगड़ गई। थोड़ी देर बाद उसे दस्त होने लगा। इसके बाद परिजन आनन-फानन में लकड़ी नवीगंज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लेकर पहुंचे। सीवान सदर अस्पताल ले जाने के बाद डाॅक्टर ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। छपरा के अमनौर में जनक देव रावत की सांसे थम गई।

राजदेव रावत की मौत पर रोती पत्नी।
राजदेव रावत की मौत पर रोती पत्नी।

राजदेव रावत राजमिस्त्री का काम करके 6 बच्चे और एक पत्नी का भरण पोषण करता था। परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य होने के नाते परिवार के सभी लोग भी उसी पर निर्भर थे। मृतक की पत्नी फूलपति देवी बताती है कि रहने के लिए एक झोपड़ीनुमा मकान है। खाने-पीने के लिए जो भी वह कमाकर लाते थे, उन्हीं से परिवार का भरण पोषण होता था। उनके चले जाने पर पूरे परिवार के लोग अनाथ हो गए है।

खबरें और भी हैं...