सुपौल, जिले के किसनपुर थाना क्षेत्र के थरिया पुनर्वास में सोमवार को दिन में आयी आंधी तूफान के बाद वज्रपात में दो सगा भाई बुरी तरह से झुलस गया. जिसमें एक बालक श्रीचंद्र कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि दूसरे का इलाज किसनपुर अस्पताल में चल रहा है. परिजनों से मिली जानकारी अनुसार दोनों भाई गांव के ही अलग-अलग विद्यालय में पढ़ने गए हुए थे. आंधी एवं पानी की संभावना को देखते हुए दोनों भाई स्कूल से घर लौट गया और घर के बरामदे पर एक ही थाली में खाना खा रहा था. खाना खाने के बाद 10 वर्षीय श्रीचंद्र कुमार हाथ धोने के लिए चापाकल की ओर चले. तभी अचानक दरवाजे के एक जलावन वाला घर पर वज्रपात हो गया. जिससे उस घर में भी आग लग गयी. श्रीचंद कुमार बुरी तरह से झुलस गए. बारिश खत्म होने के बाद परिजनों द्वारा स्वास्थ्य केंद्र किसनपुर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.वहीं बड़ा भाई 12 वर्षीय हरीशचंद्र कुमार का इलाज किसनपुर अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया. ग्रामीण ने बताया गया कि बड़े अरमान के साथ पिता उमाशंकर मंडल पंजाब में मजदूरी कर दोनों बेटा को पढ़ा रहे थे. मृतक दो भाई एवं एक बहन था. उमाशंकर का परिवार काफी गरीब है. ग्रामीणों ने बताया कि वज्रपात के कारण घर में लगी आग को ग्रामीणों ने बुझाया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. इस बाबत थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन के हवाले कर दिया गया
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.