सुपौल जिले के भीमनगर स्थित कोसी कॉलोनी क्वार्टर सहित अन्य सरकारी जमीन से 60 परिवार को अतिक्रमण खाली करने के लिए जिला प्रशासन ने एक सप्ताह का अल्टीमेटम जारी किया है। वहीं बसंतपुर अंचलधिकारी शशि भास्कर ने बताया कि माइकिंग कराकर "अतिक्रमणकारियों को सूचना दी गई है"। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह की अवधि में अतिक्रमण खाली नहीं किया गया तो प्रशासन अतिक्रमण हटाएगा। इसके खर्च का वहन अतिक्रमणकारी को करना होगा।
अतिक्रमण नहीं हटाने पर होगी कार्रवाई
वहीं इससे पहले भी अतिक्रमण हटाने का सरकारी आदेश जारी हुआ था। इस पर अतिक्रमण किये लोगों ने बरसात का हवाला देते हुए जिलाधिकारी से वक्त देने का अनुरोध किया था। बरसात बीतने के बाद अब फिर से प्रशासन सख्त हो गया है। वही लोगों का कहना है कि ठंढ की शुरुआत हो गई है। अब वह लोग अपने परिवार और बच्चों को लेकर कहां जाएंगे। वहीं सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किए 60 परिवार वालों को बसंतपुर अंचलाधिकारी के द्वारा नोटिस दे दी गई है। अब 60 परिवार वालों के घरों में रह रहे करीब 1000 सदस्यों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। किसी की बूढ़ी मां बीमार है। तो किसी को कुछ दिनों में अपनी बेटी की शादी करनी है। सबकी अपनी मजबूरी है। अधिकतर के पास रहने का कोई साधन नहीं है। वे पूरी तरह भूमिहीन हैं। भीमनगर वार्ड 12 निवासी मायाशंकर देव ने बताया कि सरकार का ऐलान भूमिहीन परिवार को पांच डिसमिल जमीन उपलब्ध कराकर बसाना है। फिर सरकार पहले हमे भूमिहीन परिवार को जमीन उपलब्ध कराकर बसाने की व्यवस्था क्यों नहीं कर रही है। वही बसंतपुर अंचलाधिकारी शशि भास्कर ने कहा सरकार के ही निर्देश पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किए हुए लोगों को हटाने का निर्देश के आलोक पर कार्रवाई की जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.