अररिया-सुपौल एनएच 327ई पर शुक्रवार की देर रात कोपारी मोड़ के समीप मवेशी लदी ट्रक गड्ढे में पलट गई। घटना में ट्रक पर लदी 8 मवेशियों की मौत हो गई। साथ ही ट्रक सवार एक मजदूर की भी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या बीआर 51जी 1976 समस्तीपुर से मवेशी लादकर कर अररिया जा रही थी। इसी क्रम में कोपारी मोड़ के समीप तीखा मोड़ होने के कारण अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। जहां ट्रक में दबकर 8 मवेशियों की सहित एक मजदूर की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। मजदूर की पहचान नालंदा जिले के बिहारशरीफ थाना क्षेत्र के चैनपुरा निवासी मो इम्तियाज के रूप में हुई है। मौत की सूचना मिलते ही जदिया पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को कब्जे कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं ट्रक से दबे हुए मवेशियों को दफनाया दिया गया। इस बाबत जदिया थाना अध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि ट्रक को जब्त किया गया है एवं चालक फरार हो गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.