टक्कर मारी और बच्चों को उठा ले गए, मौत:सुपौल में स्कूल जाते समय बाइक से टकराया, 20KM ले जाकर बोरे में फेंका शव

सुपौल10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

सुपौल में सड़क हादसे के बाद बच्चे की मौत की वजह हैरान कर देने वाली है। 5वीं क्लास का एक बच्चा घायल हो गया। बच्चा स्कूल जा रहा था। जिस बाइक से उसकी टक्कर हुई वो लोग हादसे के बाद इतने डर गए कि बच्चे को बाइक पर अपने साथ ले गए। रास्ते में बच्चे की मौत हो गई। 20 किलोमीटर दूर जाकर बच्चे के शव को बोरी में भरकर फेंक दिया और फरार हो गए।

पोल में हिस्सा लेकर अपनी राय दे सकते हैं...

मामला नदी थाना क्षेत्र का है। लोगों ने बेहोश बच्चे को लेकर भागते अपराधियों को पहचान लिया। उन्होंने परिजन और पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधियों की खोजबीन शुरू की। पुलिस ने एक अपराधी को छापेमारी कर पकड़ा। इसके बाद कड़ाई से पूछताछ की तो खुलासा हुआ।

अपराधी की निशानदेही पर मिला शव

पुलिस ने अपराधी की निशानदेही पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत बच्चे की पहचान पंचगछिया कोनी निवासी धनिकलाल सादा के 10 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि संजीव गुरुवार सुबह स्कूल जा रहा था। इसी दौरान गांव का ही एक युवक ध्रुव कुमार अपने एक साथी के साथ बाइक से जा रहा था। उसकी गाड़ी से बच्चा घायल हो गया।

20 किलोमीटर दूर जाकर बच्चे के शव को बोरी में भरकर फेंक दिया।
20 किलोमीटर दूर जाकर बच्चे के शव को बोरी में भरकर फेंक दिया।

ठोकर से घायल छात्र बेहोश हो गया। अपराधियों को लगा कि छात्र की मौत हो गई। इसके बाद बचने के लिए बेहोश छात्र को बाइक पर बैठाकर ले गए। इसके बाद बोरे में बंद कर लाश को फेंक दिया और फरार हो गए। नदी थानेदार रामानुज सिंह ने बताया कि डेड बॉडी को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया है। एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। परिवार ने मर्डर का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।