• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Supaul
  • Road Accident In Supaul, 8 People Including Milkmaid Girl Injured, Tempo And Bike Collided Near Khattar Chowk, Treatment Of All Injured

सुपौल में सड़क हादसा, दुधमुंही बच्ची समेत 8 लोग घायल:खट्टर चौक के पास टेंपो और बाइक में हुई भिड़ंत, सभी घायलों का चल रहा इलाज

सुपौल8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना इलाके के खट्टर चौक पर तेज रफ्तार बाइक और टेम्पू मे जबरदस्त टक्कर हो गयी।जिस दौरान में एक माह की एक बच्ची समेत 8 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर त्रिवेणीगंज थाने की पुलिस पहुँच कर चार जख़्मी को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। वहीं चार 4 जख़्मी को त्रिवेणीगंज बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती करवाया है।

त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ.जीनत प्रवीण ने बतलाया गया कि सड़क दुर्घटना का मामला है,चार जख्मी यहाँ आए हैं। जो जख़्मी डपरखा श्रीपुर निवासी 33 वर्षीय चंदेश्वर चौधरी,इसकी पत्नी 25 वर्षीय किरण देवी,4 वर्षीय बेटी कनक कुमारी औऱ 7 वर्षीय पुत्र ऋषभ कुमार शामिल है।जख्मी चंदेश्वर चौधरी की 4 वर्षीय पुत्री कनक कुमारी की स्थिति गंभीर बनी है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज से बाहर रेफर कर दिया गया है।

वहीं घटना के संबंध में त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बतलाया कि इस घटना में ऑटो पर सवार 4 लोग भी जख्मी हुए हैं।जख्मी जदिया थाना क्षेत्र के पिलुवाहा वार्ड नम्बर 8 निवासी 24 वर्षीय स्नेहा कुमारी,इसकी एक माह की पुत्री शर्लिन कुमारी,उनकी माँ 52 वर्षीय राधा देवी औऱ 57 वर्षीय पिता परमेश्वरी साह शामिल है। जो त्रिवेणीगंज बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक में ईलाजरत है निजी क्लिनिक से प्राथमिक उपचार के बाद स्नेहा कुमारी की एक माह की पुत्री शर्लिन कुमारी औऱ इसके पिता परमेश्वरी साह को भी बेहतर ईलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है। इस सड़क दुर्घटना में कुल 8 लोग जख्मी हुए हैं बाइक सवार चार लोगों का त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में ईलाज किया जा रहा है।

जिसमें से भी एक 4 वर्षीय जख्मी बच्ची कनक कुमारी को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर ईलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है।वहीं घटना में दुर्घटनाग्रस्त एक ऑटो औऱ बाइक को कब्जे में लेकर मामले की जाँच त्रिवेणीगंज थाने की पुलिस ने शुरु कर दिया है।