• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Supaul
  • Scorpio Ran Over 3 Bike Riders In Supaul, Painful Death Of Father son On The Spot, Woman Seriously Injured

सुपौल में स्कॉर्पियो ने बाइक सवार 3 को रौंदा:पिता-पुत्र की मौके पर दर्दनाक मौत, महिला गंभीर रूप से जख्मी

सुपौल2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

सुपौल में शुक्रवार की रात एक स्कॉर्पियो ने बाइक सवार 3 लोगों को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना किशनपुर थाना अंतर्गत खखई गांव की है। किशनपुर थाने की पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।

मृतकों की पहचान अशोक मुखिया (46) और उनका बेटा विशाल कुमार (18) के रूप में हुई है। जबकि घायल महिला अशोक मुखिया की पत्नी नीलम देवी (45) है। सभी किशनपुर थाना इलाके के मौजहा गांव के वार्ड नंबर 4 निवासी है। किशनपुर थाना अध्यक्ष महबूब आलम ने बताया के अशोक मुखिया अपने बेटे और पत्नी के साथ शुक्रवार की देर शाम कदमपुरा हॉल्ट के समीप ग्राहक सेवा केंद्र रुपए निकालने के लिए आया था।

विशाल कुमार बाइक चलाकर अपने पिता और माता को ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचकर ₹10000 की रकम निकालकर वापस देर रात लौट रहा था। इस दौरान खखई के समीप सामने से आ रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी के द्वारा जबरदस्त ठोकर मार दिया। इस दरमियान बाइक चालक बेटे और पिता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार मां गंभीर रूप से जख्मी हो गई। राहगीरों द्वारा किशनपुर थाने की पुलिस को सूचना दी गई।

स्थानीय लोगों ने जख्मी नीलम देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में एडमिट करा दिया। स्कॉर्पियो गाड़ी का चालक घटना के बाद गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। इधर किशनपुर थाना अध्यक्ष महबूब आलम ने बताया गाड़ी को जप्त कर ली गई है। वही दोनों पिता और पुत्र के शव को कब्जे में लेकर कागजी कानूनी प्रक्रिया करने के उपरांत सुपौल सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

मृतक के रिश्तेदार सदर अस्पताल पहुंचकर जख्मी महिला का हाल-चाल में जुटे हैं। मृतक के बेटे 14 वर्षीय किशन कुमार ने बताया कि वो 5 भाई एक बहन था। जिसमें सबसे बड़ा भाई दीपक मुखिया पंजाब में मजदूरी कर घर चलाता है। वहीं मृतक पिता और 18 वर्षीय बड़ा भाई भी पंजाब में मजदूरी कर घर चलाता था।