सुपौल जिले के मल्हनी के समीप तेज रफ्तार में आ रहे एक टेंपो ने ई-रिक्शा को पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दिया, जिससे ई-रिक्शा पलट गई। वहीं ई-रिक्शा पर सवार 4 महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हालांकि जख्मी को सदर अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया है, जहां चिकित्सक के निगरानी में सभी इलाजरत है। जख्मी में 30 वर्षीय जमिषा खातून पति रुस्तम, 35 वर्षीय मदीना खातून, पति मोहम्मद सज्जाद, 55 वर्षीय मूवीदा खातून सभी मल्हनी पुनर्वास वार्ड नंबर 9 के निवासी है।
मौके से ई-रिक्शा चालक फरार
वहीं 50 वर्षीय मनिया खातून पति मोहम्मद ऐनुल मक्खन पट्टी वार्ड नंबर 11 निवासी है। चारों ई-रिक्शा पर सवार थे, जबकि ई-रिक्शा चालक 40 वर्षीय गणेश यादव मालिनी पुनर्वास वार्ड नंबर 8 का निवासी है। जख्मी जसीमा खातून का देवर मोहम्मद निजाम ने बताया कि उनकी भाभी की अचानक तबियत खराब होने लगी, जिसके बाद ई-रिक्शा कर उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे मल्हनी के समीप ही परसरमा गांव की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार में आ रहे टेंपो ने पीछे से जबरदस्त ई-रिक्शा में ठोकर मारकर फरार हो गया। वहीं ई-रिक्शा सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गई, जिसमें सवार चारों महिलाओं और ई रिक्शा चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
कार्रवाई में जुटी पुलिस
वहीं राहगीरों ने तमाम जख्मी को सुपौल सदर अस्पताल मंगलवार की देर रात अस्पताल में एडमिट कराया। वहीं सुपौल सदर अस्पताल पहुंचे जख्मी का डॉक्टर के द्वारा उपचार जारी है। सदर अस्पताल में तैनात डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया सभी चारों महिलाओं के सिर में काफी चोटें लगी है। सिटी स्कैन करवाया जा रहा है। डॉक्टर ने सड़क हादसे में जख्मी होने की सूचना अपने स्तर से सदर थाने को दे दी है। इधर पुलिस मामले की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.