कार्रवाई:वाहन चेंकिंग में चोरी की बाइक के साथ चोर गिरोह के दो गुर्गे को किया गिरफ्तार

पिपरा6 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
  • पिपरा पुलिस ने वाहन जांच में की कार्रवाई, चोरी की तीन बाइक को किया जब्त

पिपरा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने व चोरी की तीन बाइक बरामद करने में सफलता पाई है। बरामद तीनों बाइक में से एक त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र से वर्ष 2018 में चोरी की गई थी। जबकि दूसरी बाइक सरायगढ़ थाना क्षेत्र से वर्ष 2023 एवं तीसरी बाइक वर्ष 2023 में ही पिपरा थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी। मंगलवार को पिपरा थाना परिसर में प्रेसवार्ता करते हुए सदर एसडीपीओ कुमार इंद्र प्रकाश ने बताया कि सोमवार को दिन में पिपरा पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान बिना नंबर की एक स्प्लेंडर प्लस बाइक के साथ पिपरा थाना क्षेत्र के दीनापट्टी पंचायत के देवीपट्टी वार्ड 10 निवासी चंदन यादव को पकड़ा गया। पूछताछ एवं जांच के क्रम में चंदन यादव के पास पकड़ी गई बाइक चोरी की निकली। बाइक देवीपट्टी वार्ड 10 के सनोज यादव के घर पर है एवं वर्ष 2018 को पिपरा थाना क्षेत्र से चोरी की गई पैशन प्रो बाइक कजही चौक स्थित गैराज में ठीक करने को दी गई है। चंदन यादव की निशानदेही पर कजही चौक के गैराज से पैशन प्रो बाइक एवं सनोज यादव के घर से स्प्लेंडर प्लस बाइक बरामद की गई। इस दौरान पुलिस ने सनोज यादव को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया। वही एक आरोपी हर्ष झा फरार बताया जाता है। चंदन कुमार एवं सनोज कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मौके पर पिपरा थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी दल में स्वयं थानाध्यक्ष के अलावा एसआई मुकेश कुमार, एसआई रंजीत कुमार मंडल एवं सशस्त्र बल शामिल थे।

खबरें और भी हैं...