उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत नयानगर पंचायत के वार्ड-1 बैरागी बासा में गुरुवार को पुल निर्माण कार्य दोयम दर्जे की सामग्री का इस्तेमाल करने के आरोप में ग्रामीणों ने कार्य को रोक दिया। ग्रामीण सुशील मंडल, गणेश मंडल, केदार मंडल, अजय मंडल, मटुकी मंडल, मिथिलेश मंडल, सुदेश मंडल, चन्दकिशोर कुमार, निरंजन कुमार, मंचन कुमार व अन्य ने कहा कि निर्माणाधीन पुलिया में दोयम दर्जे का मेटेरियल इस्तेमाल किया जा रहा है। खुलेआम जमी हुई सीमेंट, मिट्टीयुक्त बालू व अन्य सामग्री का इस्तेमाल कर पुलिया निर्माण किया जा रहा है। सूचना के बावजूद विभागीय अधिकारियों की मौन स्वीकृति बरकरार है। उक्त सड़क सिंगारपुर के पंचायत भवन से होकर खाड़ा पुरानी बाजार मुख्य सड़क को मिलाती है। बताते चलें कि उक्त सड़क में चार पुल-पूलिया निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें तीन पुल-पुलिया का निर्माण किया जा चुका है। ग्रामीणों ने बताया कि इन सभी पुल-पुलिया में भी बिल्कुल ही दोयम दर्जे का सामग्री इस्तेमाल किया गया है। इसकी जांच अत्यन्त आवश्यक है। इस बावत ग्रामीण कार्य विभाग के आरईओ सुरेंद्र कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.