वैशाली में हथियार दिखाकर 50 हजार की लूट:3 की संख्या में अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम, एक अपराधी हेलमेट पहन रखा था

वैशालीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के महनार थाना से कुछ ही दूरी पर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए तीन हथियारबंद अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के कार्यालय से 50 हजार रुपये लूट कर फरार हो गया।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि महनार थाना के पास स्थित बीएसएस माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में आज बाईक सवार तीन हथियारबंद अपराधी पहुंचे और गन पॉइंट पर बैंक में मौजूद तीन कर्मियों को ले लिया जिसके बाद अपराधियों ने सेफ में रखा 50 हजार रुपया ले लिया और आराम से फरार हो गए। कर्मी ने बताया कि एक अपराधी ने हेलमेट पहन रखा था जबकि दो अपराधी हाथ मे पिस्टल लिए हुए था।

लूट की सूचना मिलते ही महनार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई। इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने कंपनी के कर्मियों द्वारा लापरवाही बरते जाने को लेकर फटकार भी लगाई।फिलहाल पुलिस लुटेरों की पहचान करने में जुट गई है।घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई।