वैशाली में श्रीकृष्ण ज्वेलर्स में बीते दो जून को हुई 03 करोड़ के लूटकांड का उद्भेदन कर दिया है। पुलिस ने लूटे गए आभूषण और नगद के साथ आठ लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें तीन कुख्यात अपराधी जबकि पांच सोना दुकानदार शामिल है। इनके पास से पुलिस ने 259.3 ग्राम सोना, 12.602 किलो चांदी 3 देशी कट्टा, 6 जिंदा कारतूस, 1 स्कॉर्पियो और 1 बाइक के अलावा दुकान से लूटे गए CCTV का DVR और 81 हजार 500 रुपया नगद बरामद किया है।
हैरत की बात तो यह है कि गिरफ्तार सभी लोग समस्तीपुर जिले के रहने वाले है और समस्तीपुर जिले का कुख्यात अपराधी चंदन उर्फ कटप्पा के गैंग ने ही लूट की पूरी साजिश रची थी और 2 जून को दिनदहाड़े महुआ के श्रीकृष्णा ज्वेलर्स दुकान से करोड़ो के आभूषण और पैसे की लूट की थी। पुलिस ने समस्तीपुर के कुख्यात अपराधी चंदन उर्फ कटप्पा, कुंदन कुमार और राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस सोना खरीदने, गलाने और छुपाने के आरोप में पांच दुकानदारों को भी गिरफ्तार किया है। जो सभी समस्तीपुर जिले के ही रहने वाले हैं।
एसपी मनीष ने बताया कि लूटकांड का उद्भेदन करने में एसआईटी अहम भूमिका रही है। वहीं उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास है। एसपी ने बताया कि इस लूटकांड की साजिश जेल से रची गई थी और इनके अलावे और भी अपराधी इस वारदात में शामिल थे। इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि लूटे गए बाकी गहने और सोना की बरामदगी का प्रयास भी किया जा रहा है और जल्द ही लूटे गए आभूषण बरामद कर लिया जाएगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.