हाजीपुर में युवक की लाश मिली:दुकान के पास एक बेंच पर रखा था शव, परिजन बोले- अपराधियों ने हत्या कर फेंका

हाजीपुर (वैशाली)6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
घटना के बाद रोते-बिलखते परिजन। - Dainik Bhaskar
घटना के बाद रोते-बिलखते परिजन।

वैशाली थाना क्षेत्र के चांदी चौक पर एक ट्रक चालक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है।हालांकि परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक की पहचान नवादा गांव निवासी सत्यनारायण राय के रूप में हुई है। सत्यनारायण राय कल दोपहर घर से गेहूं लेकर पिसवाने के लिए अपने बाइक से निकले थे।

इसके बाद परिजनों ने उनकी खोज बिन शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने अहल्या सुबह चांदनी चौक पर एक दुकान के पास से शव को बरामद किया। शव मिलने की बात सनसनी की तरह फैल गई। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया है।

घटनास्थल पर लगी लोगों की भीड़।
घटनास्थल पर लगी लोगों की भीड़।

मृतक की पत्नी ने बताया कि घर से निकलने के बाद दिनभर घर वापस नहीं लौटे तो रात आठ बजे फोन पर बात हुई। बोले कि थोड़ी देर में आ रहे है लेकिन उसके बाद फोन बंद हो गया और सुबह चांदनी चौक स्थित एक दुकान के बाहर बेंच में मृत अवस्था मे पाया गया। वहीं मृतक की बाइक और चप्पल घटनास्थल से लगभग सौ मीटर दूर पुलिस ने बरामद किया है। परिजनों के साथ साथ आस पड़ोस के लोग भी हत्या की आशंका जाहिर कर रहे है। इसको लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है। सबसे हैरत की बात तो यह है कि शव पर किसी तरह के जख्म का कोई निशान नहीं है ऐसे में पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है जिससे पता चलेगा कि मौत की वजह क्या थी।