31 वीं बिहार न्यायिक सेवा में जिले के नवचयनित सिविल जज को अमित विधि शिक्षण संस्थान के विधिवेताओं ने सम्मानित किया। शहर के अददलपुर स्थित अमित विधि शिक्षण संस्थान परिसर में संस्थान के निर्देशिका श्वेता रंजन के मार्गदर्शन में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। संस्थान के विधिवेत्ता कुमार अमित एवं कुमार आलोक ने नवचयनित सिविल जज मुकेश कुमार ठाकुर, राखी कुमारी एवं अजिताभ को प्रशस्ति पत्र, स्मृति पत्र एवं बुके देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधिवेत्ता कुमार अमित ने विधि के अध्ययनरत छात्रों न्यायिक सेवा के लिए प्रयासरत अभ्यर्थियों को सफलता का मुल मंत्र देते हुए कहा कि सतत् परिश्रम एवं आत्मविश्वास जैसे सूत्र को अपने जीवन अनुश्रवण कर प्रतिभागियों को निश्चित रुप से एक दिन सफलता उनकी कमद चुमेगी। वहीं नवचयनित सिविल जजों ने कुमार अमित, कुमार आलोक एवं निर्देशक श्वेता रंजन को अंगवस्त्र एवं शॉल देकर अपने गुरू व संस्था का आभार व्यक्त करते हुए अपने सहपाठियो को भी संघर्ष पथ से विचलित नहीं होने की प्रेरणा दी।
विधि शिक्षकों ने किया छात्रों का उत्साहवर्द्धन
सम्मान समारोह के दौरान विधि क्षेत्र में तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को अमित विधि शिक्षण संस्थान के संरक्षक डॉ. प्रभुदयाल सहाय एवं डॉ. कुमुद श्रीवास्तव ने नव चयनित जज एवं अध्ययनरत छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये उन्हें सफलता का टिप्स देते हुए उनका उत्साह वर्द्धन किया। इस मौके पर संस्थान से पूर्व चयनित छात्र, अध्ययनरत छात्र-छात्राएं एवं अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.