हाजीपुर में मैजिक पोखर में पलटी, एक की मौत:अंतिम संस्कार कर मैजिक से लौट रहे थे लोग, हादसे में 6 अन्य घायल

हाजीपुर (वैशाली)2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र स्थित बसंता जहानाबाद घाट के पास की बताई जा रही है। बताया गया कि 40 से 50 लोगों के करीब अंतिम संस्कार में शामिल होने बलवा बसंता घाट मुझे थे।जिसमें एक ट्रेक्टर एक मैजिक और एक अन्य वाहन भी था। अंतिम संस्कार के बाद लौटकर सभी को पास के ही बसंता जहानाबाद घाट के पास स्थित एक होटल में खाना खाना था।होटल के पास ट्रैक्टर और एक अन्य गाड़ी पहले से पहुंच चुकी थी। इसी क्रम में लौट रहा मैजिक होटल से पहले ही अनियंत्रित होकर सड़क किनारे के पोखर में चली गई।

मैजिक में तब 8 के करीब लोग मौजूद थे. मैजिक के पोखर में जाने का कारण खराब सड़क बताया जा रहा है जिसके कारण मैजिक अनियंत्रित हुई थी।मैजिक के पोखर में जाते हैं मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर जमा हुए स्थानीय लोगों ने मैजिक के अंदर फंसे लोगों को काफी मस्कत से निकाला। इसके बाद गंभीर रूप से घायलों को स्थानीय नर्सिंग होम लाया गया जहां डॉक्टरों में जांच के उपरांत एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सराय थाना क्षेत्र के बोरहा निवासी काली पासवान के रूप में हुई है।

वही घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा पोखर मैजिक गाड़ी को निकाला गया। इस विषय में लालगंज थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अंतिम संस्कार से लौटने के क्रम में एक मैजिक गाड़ी पोखर में पलट गई है जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने रेसकिउ किया। इसमें घायल हुए एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...