कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्रि शुरू:वैशाली में माता शैलपुत्री की पूजा हुई, मंत्रोच्चार से भक्तिमय हुआ वातावरण

हाजीपुर (वैशाली)6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

वैशाली में मां दुर्गा की अराधना का पवित्र पर्व शारदीय नवरात्रि वैशाली में कई जगहों पर सोमवार से शुरू हो गया। आज शहर के हाजीपुर स्टेशन के समीप नौ देवी मंदिर में कलश स्थापना के साथ साथ आज प्रथम दिन माता शैलपुत्री की पूजा अर्चना विधिवत किया गया।

शहर के हाजीपुर में नवरात्र को लेकर लोगों में उत्साह अभी से देखने को मिल रहा है मां दुर्गा की कलश स्थापना को लेकर शहर के विभिन्न चौराहे पर फल फूल की दुकानें सजी-धजी दिखी और लोग जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं।

सोमवार को कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की पूजा अर्चना शुरू हो गई है । इसको लेकर अभी से मां नौ देवी मंदिर समेत विभिन्न स्थानों पर पूजा पंडाल का भव्य निर्माण किया जा रहा है। कलश स्थापना के साथ 9 दिनों तक नौ देवियों की पूजा अर्चना में छोटे-छोटे बच्चे के साथ थे महिला पुरुष श्रद्धालु कलश स्थापना में शामिल हुए है। आज से माता दुर्गा की पूजा प्रारंभ होने के साथ ही क्षेत्र में वातावरण पूरी तरह से भक्ति में हो गया।

खबरें और भी हैं...