स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम समेत जिले के सरकारी और निजी कार्यालयों में आन-बान और शान के साथ गुरूवार को तिरंगा झंडा फहराया जाएगा। झंडोत्तोलन से पूर्व जिला प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरी एहतियात के साथ झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 74 वां गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन को लेकर मिनट टू मिनट कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई है। गणतंत्र व स्वाधीनता दिवस पर जवानों का परेड मुख्य आकर्षण होता है। मंगलवार को ही जवानों का फूल ड्रेस रिहर्सल कर तैयारियों की परख की जा चुकी है। परेड में बीएमपी, बिहार पुलिस, जिला पुलिस बल, महिला पुलिस बल, होमगार्ड के जवान तथा स्काउट गाईड की छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परेड को खास बनाने के लिए पुलिस जवान पिछले एक सप्ताह से जमकर पूर्वाभ्यास किया है। गणतंत्र दिवस पर स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम में सामाजिक एवं सांस्कृतिक जीवन के विकास से संबंधित 10 विभागों की झांकी की प्रस्तुति की जाएगी। जिसमें स्वास्थ्य, कृषि एव उद्यान, पंचायती राज विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, महिला हेल्प लाईन, जीविका, आईसीडीएस तथा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सुरक्षा स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन हरियाली मिशन आदि झांकियां निकाली जाएंगी। परेड व भाषण की समाप्ति के बाद झांकिया मंच से होकर गुजरेगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.